Nischalananda Saraswati: रीवा प्रवास पर आए जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से कहा कि उन्हें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। वह बाल गोपाल हैं, ज्यादा बात मत करो। पंडितों पर भागवत के बयान पर निश्चलानंद सरस्वती ने यह बात कही है।
उन्होंने आगे कहा, मोहन भागवत बाल गोपाल के रूप में ही मेरे पास बैठते हैं। वे गुरु, गोविन्द और ग्रन्थ से हीन हैं। साल भर बोलना पड़ता है, कोई न कोई फालतू बोलेंगे, लाचार हैं। सिक्खों के पास शास्त्र हैं, किसी के पास कुरान, किसी के पास बाइबिल, लेकिन उनकी एक बड़ी मुश्किल है- न गुरु, न गोविन्द, न पुस्तक। उन्होंने ब्राह्मण पर कटाक्ष करते हुए अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली।
ये भी पढ़ेंं: अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने महू जाएंगे अखिलेश, जयंत और चंद्रशेखर