होम / भिंड: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सिंधिया परिवार पर साधा निशाना

भिंड: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सिंधिया परिवार पर साधा निशाना

• LAST UPDATED : April 15, 2023

लहार के विधायक और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने भीम राव अंबेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर लहार की मार्केटिंग सोसाइटी के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक बार फिर राजा महाराजाओं का राज लाना चाहती है।

  • गोविंद सिंह का जुबानी जंग
  • महिमामंडित किया जा रहा है

गोविंद सिंह का जुबानी जंग

गोविंद सिंह ने जुबानी हमला करते हुए कहा कि अंग्रेजों के समय में दलित और भदौरिया समाज के लोगों ने मिलकर इटावा में अंग्रेजों का खजाना लूट लिया था। उस समय सिंधिया ने अनुसूचित जाति और भदौरिया ठाकुर समाज के लोगों को लाइन में लगा कर गोली से उनकी हत्या कर दी थी। क्या आप उनलोगों को लाना चाहते है जो अंग्रेजों के थें।

महिमामंडित किया जा रहा है

ग्वालियर का हवाई अड्डा राजमाता विजयराजे सिंधिया के नाम पर है। कई जगह माधवराव सिंधिया के स्टेच्यु और ज्योतिरादित्य का नाम है। भोपाल रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया। भारतीय जनता पार्टी ढूंढ-ढूंढ के राजा-रानियों को ला रही है। जिनके नाम किसी ने कभी सुने तक नहीं है। भारतीय जनता पार्टी उन्हें स्थापित करने का काम कर रही है। जो लोग गरीबों- मजदूरों पर अत्याचार के लिए जाने जाते थे। उनको महिमामंडित किया जा रहा है।