आज ग्वालियर में आयोजित अंबेडकर महाकुंभ में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के जरिए ग्वालियर के साथ-साथ विभिन्न जिलों में लगभग 61 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से बनाए गए बालक एवं बालिका छात्रावास भवनों का भूमिपूजन करेंगे। बताया जा रहा है कि इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतारिदित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
बता दें कि महाकुंभ में लगाई गयी बाबा साहब के जीवन पर आधारित चित्र गैलरी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना के तहत कुल 10 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएंगा।
बता दें कि इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा 28 करोड़ 72 लाख रुपए लागत के 6 छात्रावास भवनों का लोकार्पण किया जाना है। इसके साथ कार्यक्रम में 32 करोड़ 60 लाख रुपए लागत के पांच छात्रावास भवनों की डिजीटल आधारशिला रखी जाएगी।