होम / बालाघाट: रफ्तार का कहर से 3 की मौत, नेवारगाव में भीषण सड़क हादसा

बालाघाट: रफ्तार का कहर से 3 की मौत, नेवारगाव में भीषण सड़क हादसा

• LAST UPDATED : April 16, 2023

बालाघाट में फिर दिखा रफ्तार का कहर, सामने आया है। बालाघाट से गोंदिया मार्ग पर नेवारगाव में हुए भीषण सड़क हादसे मैं एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। इसके साथ 4 लोग घायल भी हो गए है । मृतकों में मां, बेटा और बेटी की मौत हो गई है। वहीं पति बहू वह दो नाती नातन घायल है।

  • उपचार के लिए आया था परिवार
  • चालक घायल

उपचार के लिए आया था परिवार

बताया जाता है की महाराष्ट्र के चंद्रपुर के ब्रह्मपुरी में रहने वाले बडोले परिवार अपनी कार से गोंदिया होते हुये बालाघाट आयुर्वेदिक उपचार कराने आ रहे थे। इसी दौरान चार पहिया वाहन जो कि मुखिया विजय बडोले द्वारा चलाया जा रहा था । इस कार में परिवार के कुल 7 सदस्य बैठे हुए थे।

जिसमें विजय बडोले मुखिया, पत्नी कुंदाबाई, बेटा गिरीश बडोले, बहु बबीता बडोले, व नाती हर्षित 3 साल तथा बेटी मोनाली चौधरी व उसकी बेटी विदिशा बैठे हुए थे । बालाघाट मार्ग पर नेवरगांव के निकट एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में कार चालक विजय बडोले नियंत्रण नहीं रख सके और उनकी कार सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी । जिससे मौके पर ही पत्नी कुंदाबाई बेटी मोनाली और बेटा गिरीश की मौत हो गई । जो आपस में मां बेटा और बेटी है।

चालक घायल

वही चालक विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा बहू बबीता नाती हर्षित व नातन विदिशा भी घायल है । उन सभी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराने लाया गया है । विजय बडोले की हालत भी गंभीर बताई गई है ।हादसा इतना भीषण था कि कार के पूरे परखच्चे उड़ गए है।