बता दें की बीते रात उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में अस्पताल ले जाते समय मारा गया। जिसे लेकर पूरे देश मे बवाल मचा है। इस घटना के बाद घटना के आरोपी को भी पकड़ लिया गया है। हालांकि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हाई लेवल बैठक की है। इस बैठक में पूरे यूपी में धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया गया है।
बैरागढ़ दौरा पर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर कहा कि ऐसी घटना पहली दफा इतिहास में हो रही है। हालांकि ये बड़े दुख और चिंता की बात है। इसका सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से इंक्वायरी होनी चाहिए।
इस घटना को लेकर देश के अलग-अलग नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा, राष्ट्रीय लोकदल और एआईएमआईएम के साथ कई विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है।