MP News: आज से 2 मई तक सरकारी डॉक्टर मरीजों के पर्चों पर दवा के साथ-साथ लिखेंगे अपना दर्द, वादा पूरा करें सरकार वरना करेंगे हड़ताल, 2 मई तक हर दिन मनेगा वादा स्मरण दिवस! सरकार की वादाखिलाफी से प्रदेश भर के सरकारी डॉक्टर से नाराज हैं। जिसके चलते अपनी मांगे पूरी ना होने पर स्वशासी चिकित्सा मातन के आह्वन पर सभी डॉक्टर 3 मई से हड़ताल पर जाएंगे। जिसके चलते प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेजों के स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती है।
जैसे अन्य मुद्दों को लेकर डॉक्टर मांगे पूरी नहीं होने से नाराज है।
रविवार को इंदौर शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी 52 जिला अस्पतालों, 19 मेडिकल कालेजों के लगभग 110 प्रतिनिधि शामिल थे और 70 प्रतिनिधियों ने आनलाइन हिस्सा लिया। महासंघ के सचिव डा. राकेश मालवीय ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गठित उच्च स्तरीय समिति के प्रतिवेदन के आदेश निकालने में शासन के अधिकारि लापरवाही बरत रहे है।
इसी कारण महासंघ ने फिर से आंदोलन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि डाक्टरों ने 17 फरवरी 2023 मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के कहने पर यह आंदोलन स्थगित कर दिया था। उसी दिन निर्मित उच्च स्तरीय समिति को एक महीने में अपना प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को देना था। लेकिन दो महीने बाद भी कोई आदेश नहीं निकले गए हैं। हालांकि महासंघ ने प्रतिवेदन को लागू कर आदेश निकालने के लिए शासन को दो सप्ताह का समय दिया है।
ये भी पढ़ेंं: मध्यप्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान का “पंच क्रांति” फॉर्मूला!