धूप के कारण बच्चें हो रहे थे बिमार
स्कूलों का समय बदलने का आदेश दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने अभिभावकों की मांग पर जारी किया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से अचानक तेज गर्मी होने लगी है और तापमान भी बढ़ रहा है। मंगलवार को ही तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया था और तापमान के लगातार बढ़ने की संभावना भी है। ऐसे में तेज धूप के दौरान बच्चों के स्कूल जाने और वापस आने को लेकर अभिभावकों की अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं। कई बच्चे धूप के कारण बीमार भी हो रहे थे।
12:30 के बाद नहीं लगाया जाएगा स्कूल
आदेश के मुताबिक दमोह में कोई भी निजी व सरकारी स्कूल कक्षा आठवीं तक 12:30 बजे के बाद स्कूल नहीं लगाया जाएगा। इसलिए आज से सभी स्कूलों में 12:30 बजे तक ही कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था 30 अप्रैल 2023 या आगामी आदेश, जो भी पहले हो तक लागू रहेगी।