भोपाल में आज मुख्यमंत्री निवास पर वर्चुअली लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी सुधीर सक्सेना भी मौजूद रहे। साथ ही साथ सभी जिलों केएसपी,डीआईजी,आईजी से लेकर सभी पुलिस अधिकारी भी जुड़े थें। जिसमें प्रदेश के विभिन्न समस्यों पर बात की गयी है। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा- मुझे मेरी मध्यप्रदेश पुलिस पर गर्व है।
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे मदरसों और संस्थानों का रिव्यू किया जाएगा। देखा जाएगा कि क्या यहां कट्टरता का पाठ तो नहीं पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने साफ तरीके से कहा है कि प्रदेश में कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर झूठी खबरें और भड़काऊ कमेंट करने वालों की पहचान कर कार्यवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन गैम्बलिंग ऐप पर भी कार्रवाई करने की बात कही गयी है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गैम्बलिंग रोकने के लिए प्रदेश सरकार मध्यप्रदेश जुआ अधिनियम 2023 को लेकर आएगी। जिससे प्रदेश मे हो रहे ऑनलाइन गैम्बलिंग पर रोक लगाया जा सकें।