मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज सागर जिले के बीना गांव पहुंचे है। कमलनाथ ने यहां सभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने मंडलम सेक्टर की बैठक भी ली है। इस कार्यक्रम में कमलनाथ ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमारा प्रदेश बेरोजगारी और अत्याचार में नंबर वन है।
संबोधन में उन्होंने कहा कि सागर जिले में किस तरह से शासन और प्रशासन का दुरुपयोग किया जा रहा है। कमलनाथ ने यह भी कहा कि पांच महीने बाद जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम हिसाब करेंगे। मैं सागर के मतदाताओं का पूरा विश्वास करता हूं। वो गबाह हैं कि किस प्रकार की राजनीति सागर जिले में चली है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि किसान मुआवजे के लिए भटक रहे है। सीएम शिवराज सिंह चौहान बीना आए थे । उन्होंने मुआवजे की घोषणा की थी, लेकिन अबतक एक पैसा मुआवजा का किसानों को नहीं मिला है। कोविड में 88 करोड़ का हॉस्पिटल बनाया गया था। आप ही बताएं कि कितने लोगों का इलाज इस हॉस्पिटल में किया गया है।