बालाघाट: मध्यप्रदेश के बालाघाट में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान दो महिला नक्सली ढेर हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों नक्सलियों पर सरकार द्वारा 14-14 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि जवानों और नक्सलियों का आमना-सामना गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कदला वन क्षेत्र में सुबह लगभग 4 बजे हुआ था।
पुलिस जानकारी के मुताबिक मारी गयी महिला नक्सलीयों में सुनिता का नाम शामिल है, जो कि एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) थी। साथ ही साथ सुनिता माओवादियों की एक शाखा भोरमदेव कमेटी की कमांडर भी थी। वहीं दूसरी महिला नक्सली की पहचान सरिता खटिया मोचा के रुप में की गयी है। सरिता खटिया मोचा विस्तार दलम में एसीएम के रुप में सक्रिय की थी। मुठभेड़ स्थल से बंदूकें, कारतूस, कुछ अन्य गोला-बारूद और नक्सल साहित्य बरामद की गई है। हालांकि उस क्षेत्र की तालाश अभी भी जारी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवानों की तारीफ करते हुए कहा है कि कल रात जो दो नक्सली एनकाउंटर में ढेर हुए हैं उसके लिए मैं बालाघाट के सभी पुलिस, टास्क फोर्स को बधाई देता हूं। सवा साल में यह चौथा मुठभेड़ था, जिसमें की 8 नक्सील ढेर हुए हैं। मारे गए इन नक्सलियों पर करोड़ का इनाम था। यह हमारी पुलिस की वीरता और सजगता का परिणाम है।
पूरे घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिक्षक समीर सौरभ ने बताया कि सुबह के समय अंधेरे में ही दोनों तरफ से फायरिंग शुरु हो गई थी। जिसके बाद दोनो महिला नक्सली मारी गयी। मृत नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य और खाने-पीने का सामान बरामद किया गया है। हालांकि घटना के बाद भी पुलिस जंगल की तलाशी कर रही है।