दतिया: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज दतिया दौरे पर पहुंचे थें। यहां उन्होंने शहर के प्रसिद्ध पीताम्बरा पीठ में पूजा अर्चना भी की है। बता दें कि 24 मई को दतिया में प्राकटयोत्सव मनाया जाना है। जिसे लेकर आज दतिया में बैठक आयोजित की गई थी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज इस बैठक में भी शामिल हुए हैं। साथ ही साथ उन्होंने उदगवां और कमरारी गांव का दौरा भी किया है। दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री ने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी है।
उदगवां गांव में परशुराम जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इस कार्यक्रम में शामिल हुए है।साथ ही साथ कमरारी गांव में 84 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन भी किया है। इसके दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री की सबसे बड़ी योजना लाड़ली बहना योजना के बारे में लोगों को बताया है। उन्होंने लोगों से कहा कि जो बहने अभी भी इस योजना का फार्म नहीं भरी है,वो अब भर लें ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकें।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी योजनाएं चलाती है जिनसे की देश की बहन-बेटी को लाभ मिल सकें। वहीं कांग्रेस कभी ऐसी योजना नहीं लाती है। इसके बजाए हमारे द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को बंद कर देती है। बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने पीतांबरा माई की निकलने वाली रथ यात्रा के रूट का निरीक्षण भी किया है।