India News (इंडिया न्यूज़), Breaking News, MP Assembly Elections 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश मे सत्ताधारी सरकार पर बड़ा हमला करने जा रही है। जिसके चलते खबर मिल है कि कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ आरोप-पत्र लाने वाली है। कांग्रेस के इस आरोप पत्र में सरकार के खिलाफ गड़बड़ी और घोटालों पर जोर रहेगा। साथ ही पंचायत से लेकर मंत्रालय तक के मामले रहेंगे।
मई में जारी किया जाएगा आरोप-पत्र
जानकारी मिली है कि कांग्रेस यह आरोप पत्र मई में जारी करेगी। साथ ही जानकारी मिली है कि यह आरोप पत्र जिला स्तर पर भी जारी किया जाएगा। साथ ही बुक टेंप्लेट और पोस्टर्स बांटे जाएंगे। आरोप पत्र समिति कर रही तैयारी। बीजेपी के 18 साल के कार्यकाल को लेकर यह आरोप पत्र जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंं: एमपी की इन 66 सीटों पर कांग्रेस की नजर’, दिग्विजय सिंह है इन सभी विधानसभा सिटों पर सक्रिय