इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का 35वां मुकाबला मुंबईइंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में खेला जाएगा। अगर दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक गुजरात की टीम 6 मैचों में से 4 मैच जीतकर 8 अंक के साथ अंक तालिका के चौथे स्थान पर बना है। वहीं मुंबई की टीम को 6 में से 3 मैचों में जीत मिली है। इसी के साथ मुंबई इंडियंस 6 अंक के साथ अंक तालिका के 7 वे स्थान पर बनी है।
इस सीजने में शुभमन गिल ने गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, राशीद खान ने सबसे ज्यादा विकेट वटोरे हैं। अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो तिलक वर्मा टॉप स्कोरर है। वहीं, पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद,साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर और मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अल्जारी जोसेफ, जोस लिटिल, यश दयाल, साई सुदर्शन और केएस भरत।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला और राइली मेरेडिथ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, और कुमार कार्तिकेय।