होम / मध्यप्रदेश में आज से बदलेगा मौसम, कई इलाकों में होगी हल्की बारिश

मध्यप्रदेश में आज से बदलेगा मौसम, कई इलाकों में होगी हल्की बारिश

• LAST UPDATED : April 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update, भोपाल: मध्यप्रदेश और राजधानी भोपाल में बुधवार से मौसम में बदलाव आएगा। पूरे प्रदेश में बादल छाने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की तेज बारिश के आसार हैं। इससे दिन के तापमान में कमी आने से तपिश से राहत मिलने की संभावना बताई जा रही है। मंगलवार को दमोह में हल्की बारिश और मंडला में बूंदाबांदी हो सकती है।

  • बुधवार से बदलेगा प्रदेश का मौसम
  • कई इलाको में हल्की तेज बारिश के आसार
  • गर्मी से मिल सकती है राहत

मौसम का यह मिजाज दो-तीन रह सकता है। राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 41 डिग्री नरसिंहपुर में दर्ज किया गया हैं।

क्यों बदल रहा है मौसम?

मौसम विशेषज्ञों ने बताया है कि ईरान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बन गया है। ऐसे ही विदर्भ में ऊपरी हवा में चक्रवात बना होने के साथ ही। यहाँ से तमिलनाडु तक एक ट्रक लाइन बनी है। इस कारण अरब सागर से नमी आने के कारण प्रदेश के मौसम में बुधवार से बदलाव आने की संभावना है।

Tags: