India News(इंडिया न्यूज़), Weather Update,MP: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज हवा आंधी के साथ बेमौसम बारिश शुरू हो गई । दिन भर पड़ रही गर्मी के बाद शाम लगभग 4 बजे आसमान में बादल छा गए और तेज हवा आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। लगभग आधे घंटे आसमान में गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकने का दौर जारी रहा। इस बेमौसम बारिश की वजह से बाजार सुनसान हो गए। वहीं किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई है।
बता दें कि आज आई बारिश और आंधी की तेज हवा के कारण खंडवा अमरावती रोड पर पेड़ गिर गई है। वहीं ग्रामीण अंचलों में कई मकानों के टीन न हवा में उड़े गएं हैं। गुरुवार को भी जिले में के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज हवा आंधी की वजह से पेड़ उखड़ गए।
पिछले 2 दिन से खंडवा जिले में बारिश का दौर जारी है। अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में गर्मी पूरे शबाब पर होती है और तापमान 40 डिग्री के आसपास होता है, लेकिन इस बार पिछले एक हफ्ते से गर्मी गायब है और लोगों को मानसूनी मौसम का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिन तक मौसम इसी तरह रहेगा।