होम / मध्य प्रदेश कांग्रेस खेलेगी अब हिंदुत्व कार्ड! कांग्रेस बताएगी असली-नकली राम असली-नकली हिंदू में अंतर

मध्य प्रदेश कांग्रेस खेलेगी अब हिंदुत्व कार्ड! कांग्रेस बताएगी असली-नकली राम असली-नकली हिंदू में अंतर

• LAST UPDATED : May 1, 2023

India News (इंडिया न्यूज़)Congress will play Hindutva card, भोपाल: मध्यप्रदेश की राजनीति में बीजेपी का फोकस हिंदु वोटर और हिंदुत्व की कट्टर विचारधारा रखने वालों को साधने का रहता है। जिसके चलते बीजेपी हमेंश प्रदेश में हिंदुत्व कार्ड खेलेते हुए नजर आती है।

इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश की कांग्रेस भी शामिल हो गई है। एमपी कांग्रेस अब हर सभा में “सनातन” की बात करेगी। कांग्रेस अपनी सभाओं में असली नकली राम और असली नकली हिंदू में अंतर बताएगी। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के मंच पर भाषण में हिंदुत्व के एजेंडे शामिल होंगे।

  • मध्य प्रदेश कांग्रेस अब हर सभा में करेंगी ” सनातनी” बात
  • कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के मंच पर भाषण में हिंदुत्व के एजेंडे का असर
  • कांग्रेस खेलेगी हिंदुत्व कार्ड

बता दें कि बीजेपी के अभेद गढ़ गोविंदपुरा में हुई सभा में कांग्रेस ने हिंदुत्व कार्ड पर फोकस किया है। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्गज नेता मुकेश नायक, सुरेश पचौरी तक ने हिंदुत्व के एजेंडे पर भाषण दिए। हिंदुत्व के एजेंडे को साधने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता मुकेश नायक को जिम्मेदारी दी गई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि- मैं BHEL श्रम शक्ति के मंदिर को नमन करता हूं। पहले यहां हजारों की संख्या में मजदूर थे। अब कुछ ही शेष बचे है। इंदिरा गांधी ने जो कानून बनाए थे। वह मजदूरों के सम्मान के लिए बनाए थे। यहां सभी दिशाओं से मजदूर आकर काम करते है।

मैं हिन्दू हूँ मुझे इल गर्व है पर बेफकूफ नही हूं। हम सब अपनी संस्कृति का पालन करते है। आज जो चुनौती 5 महीने बाद आपके सामने है। हर वर्ग परेशान है। प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है। इसलिए अब मजदूरों को सोचना है कि खुद को बचाना है।या BJP को बचाना है।

कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जताई नराजगी

बताया जाता है कि कांग्रेस के तमाम नेताओं के सामने स्थानीय नेताओं ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। मुकेश नायक से लेकर सुरेश पचौरी मंच से नाराज हुए। गुस्से में आए कमलनाथ नारेबाजी करने वालो से बोले- ये करने आये हो, तुम्ही तय कर लो सब कार्यक्रम। भाषण रोक गुस्से में आये कमलनाथ। नेताओं के उक्त हरकत पर कांग्रेस के तमाम नेता मुकेश नायक, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने नाराजगी जाहिर की।

ये भी पढ़ें: Congress general meeting on labor day: मजदूर दिवस पर कांग्रेस की आमसभा, कमलनाथ बोले- जदूरों को सोच लें खुद को बचाना है या BJP…

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube