India News (इंडिया न्यूज़)Politics on Kamal Nath’s statement, भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बयान मैं हिंदू हूं, बेवकूफ नहीं पर अब सियासत छीड़ती हुई नजर आ रही है। क्योंकि इस बयान पर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी ने नाथ को चुनावी हिंदू बतायाय है और कहा है कि मध्य प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कमलनाथ कभी खुद को हिंदू तो बताते हैं तो कभी हनुमान भक्त। हिंदुत्व और बेवकूफ की तुलना करना कमलनाथ का मानसिक दिवालियापन बता रहा है।
कमलनाथ पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिंदुत्व अपनाने के लिए खुद को हिंदू बताने के लिए कुछ भी कर सकती है। कमलनाथ तुष्टिकरण की राजनीति करते है। जिसके सबूत कई वीडियोस में देखे जा सकते हैं। बता दें कि कमलनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं हिन्दू हूं और मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिन्दू हूं पर मैं बेवकूफ नहीं हूं। हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है। हर वर्ग परेशान है। युवा, किसान, मजदूर महिलाओं सभी को यह सोचना होगा कि खुद को बचना है या बीजेपी को बचाना है।
बाबा साहब का संविधान गलत हाथों में जा रहा है। यह चुनौती हमारे सामने है। बजेपी ने आज अपना प्रदेश खोखला बना दिया है। प्रदेश पर 3 लाख 23 हजार करोड़ का कर्ज है। यह कर्जा चुकाने के लिए किया क्या है? आज मैं पूछता हूं कि आपने इतने पौसों का किया क्या है? हमने नीति और नियत का परिचय दिया था। बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करते है मैं तो शिवराज जी से बोलता हूं रिक्त पद ही भर दो। चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान को महिलाओं के लिए योजना की याद आने लगी। पर सबसे ज्यादा अत्यचार महिलाओं पर अपने ही प्रदेश में होता है। बारिश और ओलावृष्टी के चलते खेत खलियान खराब हुए कितनो को शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजा दिया?
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश कांग्रेस खेलेगी अब हिंदुत्व कार्ड! कांग्रेस बताएगी असली-नकली राम असली-नकली हिंदू में अंतर