होम / Ratlam: पचास लाख रुपए के ब्राउन शुगर के साथ मां-बेटा गिरफ्तार,जांच में जुटी पुलिस

Ratlam: पचास लाख रुपए के ब्राउन शुगर के साथ मां-बेटा गिरफ्तार,जांच में जुटी पुलिस

• LAST UPDATED : May 3, 2023

रतलाम में पुलिस ने मां – बेटे के पास से पचास लाख रुपए की ब्राउन शुगर जप्त की है। आरोपी महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले हैं। जो मंदसौर से 505 ग्राम ब्राउन शुगर लेकर इंदौर से होकर आकोला जा रहे था। लेकिन किस्मत ने धोखा दे दिया और यह तस्कर मां बेटे रतलाम पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय अफजल और उसकी मां मल्लिका खातून अकोला जिले के अकोट फैल के रहने वाले हैं । जिन पर अकोला में भी एनडीपीएस के मामले दर्ज है।

  • मुखबिर नेे दी थी सूचना
  • लिंक जोड़ने में लगी पुलिस

मुखबिर नेे दी थी सूचना

यह तस्कर अपने क्षेत्र में ब्राउन शुगर की पुड़िया बेचने का काम करते हैं। इन दोनों ने मंदसौर के शख्स से 505 ग्राम ब्राउन शुगर खरीदी जिसे लेकर यह लोग अकोला के लिए निकले थे। वहीं रतलाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बस में दो लोग, स्मैक लेकर इंदौर की तरफ जा रहे हैं । जिस पर पुलिस ने बस में दोनों की तलाशी ली तो आरोपियों के पास से 505 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है।

लिंक जोड़ने में लगी पुलिस

इसकी अंतर्रराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पचास लाख रुपय है। पुलिस इन तस्करों की कड़ियां जोड़ने में लगी है कि आखिर ये कौन है। जिनके तार मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक फैले हुए हैं । आखिर मंदसौर का कौन सा ड्रग डीलर है, जो दूसरे प्रदेशों में भी नशे का कारोबार कर रहा है। पुलिस को मंदसौर और रतलाम के दो आरोपियों की तलाश है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । पुलिस को इस मामले में और भी कई आरोपियों कि तलाश है जिसकी गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

Also Read:- शादी के खाना से 250 लोग बीमार