होम / RRVSGT: राजस्थान ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग-11….

RRVSGT: राजस्थान ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग-11….

• LAST UPDATED : May 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),RRvsGT: आइपीएल के 16वें सीजन के 48वें मैच में पिछले साल के IPL विनर गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। राजस्थान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। बता दे दोनों टीमें पिछले साल की फाइनलिस्ट है। यह मुकाबला राजस्थान के बल्लेबाजो और गुजरात के गेंदबाजों के बीच है। गुजरात की टीम 12 अंक के साथ अंक तालिका पर पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं राजस्थान की टीम 10 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है।

  • दोनों टीमों की प्लेइंग-11
  • राज्स्थान में किया गया बदलाव
  • जेसन होल्डर की जगह एडम जंपा की वापसी

प्लेऑफ क्वालिफिकेशन में सबसे आगे

गुजरात की टीम अभी टॉप पर है। आज का मैच गुजरात के लिए खास मैच माना जा रहा है क्यूंकि गुजरात अभी प्लेऑफ क्वालिफिकेशन की दौड़ में सबसे आगे है। बता दें कि अगर आज गुजरात की टीम जीतती है तो गुजरात के पास 16 अंक हो जाएंगे। जिसके बाद गुजरात का प्लेऑफ क्वालिफिकेशन पक्का हो जाएगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11….
राजस्थान रॉयल्स :
 संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्‌डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, एडम जंपा, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नवदीप सैनी, रियान पराग, केएम आसिफ, कुलदीप सेन।

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : शुभमन गिल, साईं किशोर, श्रीकर भरत, साईं सुदर्शन, शिवम मावी।