होम / Fire in disposal company: डिस्पोजल कंपनी में लगी आग, दम घुटने से 2 मजदूर की मौत

Fire in disposal company: डिस्पोजल कंपनी में लगी आग, दम घुटने से 2 मजदूर की मौत

• LAST UPDATED : May 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Fire in disposal company,DEWAS: आज देवास में एक डिस्पोजल कंपनी में आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। यह घटना औद्योगिक क्षेत्र स्थित आराध्या डिस्पोजल कंपनी का बताया जा रहै है। लोगों का कहना है कि आग इतना बढ़ गया था कि मजदूर को वहां से निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। कुछ लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी हालांकि इसका कोई सबूत नहीं है।

  • दो मजदूरों की मौत, दो घायल
  • कंपनी मालिका से आर्थिक सहायता की मांग

क्या है पूरा मामला

इस घटना में ड्यूटी पर लगे दो मजदूरों की मौत हो गई है मजदूरों का नाम सोनू चौधरी और पप्पू परमार बताया जा रहा है। वहीं अन्य 2 मजदूर महेश वर्मा और बहादुर बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इन्हें इंदौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है यह चारों मजदूर पान खेड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। लोगों को कहना है की सुबह में आज अचानक फैक्ट्री में आग लग गई जिसके बाद चारों तरफ से धुआं उठने लगा।

धुआं इतना ज्यादा था कि घुटन की वजह से मजदूर बेहोश होकर वहां फंस गए। वहीं देवास नगर निगम के फायर डिपार्टमेंट के लोगों का कहना है इस आग पर काबू पाने में करीबन 5 घंटे का समय लगा है। आग बुझाने के लिए कई दमकल समेत 30 टैंकर का भी मदद लिया गया है। अभी नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है।

Also Read: गुना जिले के सरपंच प्रतिनिधि की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार