India News (इंडिया न्यूज़), Deepak Joshi join Congress, भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी आजअपने स्वर्गीय पिता कैलाश जोशी का चित्र लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पहुंचें और कांग्रेस में शामिल हो गए।
बता दें कि दीपक जोशी काफी लंबे समय से पार्टी में अपनी उपेक्षा होने के चलते नाराज है। जिसके चलते कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे। दीपक ने कहा था कि वह 6 मई को कांग्रेस में शामिल होंगे। उसके बाद भाजपा के तमाम नेता उन्हें मनाने में लगे थे। यहां तक की खुद सिएम ने फोन कर उन्हें मनाने का प्रयास किया था।
बता दें कि दीपक जोशी ने बीजेपी पर कई ऐसे आरोप लगाए हैं। जो शिवराज सरकार पर कई सवाल खड़े करता है उन्होंने बताया कि बागली विधानसभा में 19 करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ था। जिसे लेकर उन्होंने लगातार आवाज उठाई मगर किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने यह भी कहा कि वह बीजेपी सरकार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जब भी जाते थे। उन्हें सम्मान की कमी महसूस होती थी यही कारण है कि वह कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।
दीपक ने नेताओं से कहा कि मैं बिना शर्त कांग्रेस में जा रहा हूं यदि पार्टी मुझे चुनाव लड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से विधानसभा या लोकसभा का चुनाव नहीं लडूंगा। यदि पार्टी को लड़ाना है तो बुधनी से लड़ाए, मैं तैयार हूं। मेरे पिता के मान-सम्मान की लड़ाई है। बावजूद इसके भाजपा के वरिष्ठ नेता इन दिनों दीपक को मनाने में जुटे हैं। उनसे संगठन पदाधिकारी ने चर्चा कि लेकिन वह भाजपा में नहीं रहना चाहते। उन्होंने स्वीकार किया कि वह कांग्रेस में जा रहे हैं।
ये भी पढ़े: क्यों एमपी की इस सीट का कोई पार्टी नहीं तोड़ पाई है 20 सालों का रिकॉर्ड? जानिए सीट का सियासी इतिहास