होम / King Charles III’s Coronation: किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में करोड़ो का खर्च, जानें इससे जुड़ी सारी बातें

King Charles III’s Coronation: किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में करोड़ो का खर्च, जानें इससे जुड़ी सारी बातें

• LAST UPDATED : May 6, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), King Charles III’s Coronation: ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद उनके बेटे किंग चार्ल्स तृतीय आज ब्रिटेन का गद्दी आधिकारिक तौर पर संभालने जा रहे हैं। उनके साथ साथ किंग चार्ल्स की दूसरी पत्नी कैमिला पार्कर को क्वीन कॉंसोर्ट से क्वीन यानी रानी की गद्दी दी जाएगी।

आज के इस कोरोनेशन यानी की राजतिलक में ब्रिटेन की सरकार और राजशाही फंड से 102 करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है। सितंबर 2022 में ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद ही उनके बेटे को राजा बना दिया गया था, लेकिन आज यह आधिकारिक रूप से किया जा रहा है।

  • प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता सुनक समारोह के जुलूस की अगुवाई कर रहें हैं
  • कार्यकाल के 75 साल पूरे होने पर क्वीन एलिजाबेथ ने इच्छा जताई थी कि चार्ल्स राजा की गद्दी संभाले
  • किंग चार्ल्स और कैमिला पार्कर की शादी, ब्रिटेन की सबसे विवादित शादीयों में एक
  • क्वीन एलिजाबेथ ने चार्ल्स की दूसरी पत्नी को क्वीन कॉन्सोर्ट बनाना चाहती थी
  • लोगों को बेहद पसंद थीं किंग चार्ल्स की पहली पत्नी प्रिंसेस डायना

क्वीन और क्वीन कॉन्सोर्ट में क्या अंतर

ब्रिटेन में क्वीन की उपाधि उसे दी जाती है जो राजगद्दी पर बैठती है। ये पद पूर्वजों द्वारा दिया जाता है। वहीं अगर किसी महिला का शादी किसी राजा से होता है तो उसे क्वीन कॉन्सोर्ट कहा जाता है। बता दें कि क्वीन एलिजाबेथ को राजशाही उनके पिता से मिली थी इसलिए उनको क्वीन कहा जाता है। लेकिन कैमिला की शादी किंग चार्ल्स ii से हुई है इसलिए वो क्वीन कॉन्सोर्ट बनी थी।

Also Read:मुरैना और पान सिंह तोमर के बीच का कनेक्शन जान आप भी हो जाएंगे हैरान