MP Weather Alert Today : बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मोचा का असर मध्यप्रदेश में भी पड़ सकता है। बता दें कि संभावना जताई जा रही है कि आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में 40Km प्रतिघंटे की स्पीड से आंधी चलेगी और हल्की बारिश भी होगी। पर तेज बारिश या ओलावृष्टि नहीं होगी, क्योंकि चक्रवात का असर कम रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल,इंदौर उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में बारिश के साथ चमक की आशंका है। इसके इलावा सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, कटनी और जबलपुर में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती हैं।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और राजस्थान में चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। पश्चिमी सक्रिय ने पश्चिमी हवा को रोक लिया है। एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। जिससे हल्की नमी आ रही है और हल्के बादल छाए हुए है। 8-9 मई के बीच मोका तूफान सक्रिय हो सकता है। इसके सक्रिय होने से सभी सिस्टम खत्म हो जाएंगे। यह हवा की नमी को कम कर देगा और हवा का रुख भी बदल जाएगा। अगले 5-6 दिन मौसम शुष्क बना रहेगा और अगले कुछ दिन तापमान में गिरावट की कोई आशंका नहीं है।