India News (इंडिया न्यूज़) Bus Accident in Khargone, खरगोन: एमपी के खरगोन जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बता दें कि यहां एक बस एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें कई लोगों की मौत की जानकारी मिली है। खरगोन में एक बस नदी में जा गिरी है।
जिसमें सवार कई यात्रीयों की मौत हो गई है। घटना खरगोन ठीकरी मार्ग की है। हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया।
इस सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया और मुआवजे का ऐलान किया। एमपी सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जा रही है। वहीं, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा। इसके अलावा, मामूली घायलों को 25 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री शिवराज ने घायलों के इलाज की व्यवस्था के दिए निर्देश दिए हैं।
खरगोन जिले के डोंगरगांव में मंगलवार सुबह 5.30 साढ़े बजे यात्रियों से भरी बस एक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। वहीं, स्थानीय लोग भी मदद के लिए पुहंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
यह सड़क हादसा कैसे हुआ? इसकी कोई जानकारी नहीं है। अभी प्रशासनिक अमला बचाव कार्य में जुटा हुआ है। रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाने काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: कांग्रेस का गढ़ थी यह ‘विधानसभा सीट’, बीजेपी ने किया धवस्त! जानें इतिहास