होम / MP में ATS की बड़ी कार्रवाई, राजधानी से किया एक औक संदिग्ध गिरफ्तार!

MP में ATS की बड़ी कार्रवाई, राजधानी से किया एक औक संदिग्ध गिरफ्तार!

• LAST UPDATED : May 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Ats Raids In Mp, भोपाल: मध्यप्रदेश में ATS और NIA HUT संगठन पर लगातार शिकंजा कस रही है। जिसके चलते ATS ने ऐशबाग थाना क्षेत्र से एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गुलाब नाम के इस संदिग्ध को पुलिस ने इंद्रा कॉलोनी में किराने की दुकान से हिरासत में लिया है।

ATS की टीम ने दी थी छिंदवाड़ा में दबिश

दरअसल नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और ATS ने कल भोपाल से 10, छिन्दवाड़ा से 1 और हैदराबाद से 5 हिज़्ब-उत-तहरीर के सदस्यों को पकड़ा था। जिनके पास से संदिग्ध दस्तावेज और देश विरोधी सामग्री जब्त की गई थी। जिससे यह पता चलता है कि हिज्ब उत-तहरीर (एचयूटी)/तहरीक-ए-खिलाफत संगठन के उपरोक्त सदस्यों का उद्देश्य देश के लोगों को भड़काकर भारत में इस्लामी शरिया कानून स्थापित करना था। 

गौरतलब है कि नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और ATS ने मध्यप्रदेश के कई इलाकों से हिज़्ब-उत-तहरीर के सदस्यों को पकड़ा है।जिसके चलते टीम ने बीते दिनों 11 संदिग्ध को हिरासत में लिया है। ATS मध्यप्रदेश में संदिग्ध वह देश विरोधीयों को गिरफ्तार करने में जुटी है।

वहीं बात करे भोपाल की तो भोपाल ऐसे आतंकियों के लिए सबसे सरल निशाना बन रहा है। जहां यह आतंकि अपना घर बसाकर देश के विरोध अपना मास्टर रणनीति बना रहे है। ऐसे में ऐशबाग इलाके से एक बार फिर संदिग्‍ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सघन बस्‍ती में चेकिंग शुरू कर दी है। पुलिस बाजारों में भी चेकिंग कर रही है।

ये भी पढ़े: Breaking News: बीजेपी नेता रमेश शर्मा का निधन!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox