India News (इंडिया न्यूज़),Two major accidents in Raisen, रायपुर:मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से आज दो बड़े और दर्दनाक हादसों की खबर सामने आ रही है। जहां रायसेन जिले के सांची में भोपाल की तरफ जाने वाले पंजाब मेल से विदिशा और सांची के बीच कमापार मंदिर के पास 8 ऊंट चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में ऊंटों के परखते उड़ गए। फिर कुछ ऊंट कटने के बाद आगे इंजन में फंस गए।
वहीं दूसरा सड़क हादसा भी रायसेन में हुआ। जहां एक बस अनियंत्रित हो गई.जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गगए जहां एक बस अनियंत्रित हो गई।
ऊंटों के टकराने के बाद इंजीनियर्स और कर्मचारियों ने आधे कटे हुए ऊंट को इंजन से निकाला। जिसके चलते ट्रेन 32 मिनट बाद रावाना हुई। ये हादसा कमापार मंदिर के पास उस वक्त हुआ। जब राजस्थान से आए भेड़ों के झुंड के बीच गड़रिया चला गया. इस बीच ऊंट ट्रैक पर आ गए. देखते ही देखते 8 ऊंट पंजाब मेल से टकरा गए।
रायसेन जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बारात से भरी बस अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमें की लोग घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की मृतयु की खबर सामने नहीं आई। दुर्घटना ग्रस्त बस बारात लेकर भोपाल से बेगमगंज जा रही थी। उसी दौरान मोड़ पर ड्राइवर से बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
ये भी पढ़े: MP में ATS की बड़ी कार्रवाई, राजधानी से किया एक औक संदिग्ध गिरफ्तार!