India News (इंडिया न्यूज़), NIA Raid, ग्वालियर: आतंकियों और गैंगस्टर के खिलाफ NIA लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है। जिसके चलते आज NIA ने देशभर में 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमार की है। सूत्रों के हवाले से पता चला है की यह छापेमारी गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर लिंक केस में की जा रही है। जिसके चलते आज एनआईए ने एमपी के बड़वानी और ग्वालियर में भी छापा मारा है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, और उत्तराखंड में कई जगहों पर छापेमार कार्यवाही जारी है।
NIA पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, एमपी और उत्तराखंड में 100 से ज़्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है। इनमें से पंजाब में 60 जगह पर छापेमारी की है। ये छापेमारी बदमाशों और आतंकियों के गठजोड़ और खालिस्तानी आतंकियों की मदद करने के आरोप में कर रही है। करीब तीन दर्ज मामलों में ये छापेमारी की जा रही है।