India News (इंडिया न्यूज़), Animal Ambulance, MP: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे सरकार सारी व्यवस्थाओं को सही करने में लगी है। महिला, युवा और किसानों के बाद अब सरकार को पशुओं की भी चिंता सताने लगी है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने जिले में 6 पशु एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दी है।
खाद्य मंत्री श्बिसाहूलाल सिंह ने जिले को मिली 6 पशु एंबुलेंसो को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया। इस अवसर पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि बीमार और घायल पशुओं को उपचार के लिए अब किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। पालतू पशु हो या फिर सड़क पर रह रहे पशु सभी के उपचार हेतु एंबुलेंस और चिकित्सकों की व्यवस्था बस एक कॉल पर1962 डायल करने पर मिल जाएगी।
साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की अभिनव योजना से पशुपालकों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा सुनिश्चित सार्थक प्रयास किए जाएंगे। जिसका लाभ पशुओं के साथ ही पशुपालकों को मिलेगा। जिला मुख्यालय अनूपपुर के पुरानी बस्ती स्थित जिला पशु चिकित्सालय परिसर से अनूपपुर जिले को मिले 6 चलित पशु चिकित्सा इकाई वाहनों को उनके गंतव्य स्थान के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर व्यक्त किए।
Also Read: MP के पूर्व CM कमलनाथ का बड़ा ऐलान! ‘100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट बिजली हाफ’