होम / पेट्रोल पंप पर दिखे गुलाबी नोट! 2 हजार रुपए के नोट लेकर पेट्रोल भरवाने पहुंचे लोग

पेट्रोल पंप पर दिखे गुलाबी नोट! 2 हजार रुपए के नोट लेकर पेट्रोल भरवाने पहुंचे लोग

• LAST UPDATED : May 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), 2000 ke Note Band, शहडोल: कल आरबीआई ने 2000 के नोटों को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया था। जिसके बाद से लोगों के यहां रखे हुए 2000 के नोट अब बाहर निकलने लगे हैं। बाजार में पिछले लंबे समय से 2000 का नोट गायब था। लेकिन अचानक इस तरह के फरमान के बाद अब बाजार में यह नोट अचानक से दिखने लगे है। इसके बावजूद लोगों में थोड़ा सा डर भी पैदा हुआ है। अब 2000 के नोट बाहर निकालने लगे हैं और चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी यह नोट बदल जाए।

पेट्रोल पंप पर जाकर दे रहे 2000 के नोट

जिन लोगों के पास 2000 का नोट है। वे लोग अब इसे अपने पुराना कर्जा चुका रहे है और और पेट्रोल भरवाने में खर्च कर रहे हैं। जिला मुख्यालय के पेट्रोल पंप पर जब इस बात की तहकीकात की गई। तो पता चला कि पेट्रोल पंप पर अमूमन एक से दो नोट ही 2000 के आया करते थे। लेकिन शनिवार को इनकी संख्या बढ़ गई।

23 मई से 30 सितंबर तक बदल सकते हैं

गौरतलब है कि आरबीआई ने साफ कहा है कि 2000 के नोट को आम जनता 23 मई से 30 सितंबर तक बैंक की शाखाओं में जाकर बदल सकती है या फिर अपने खाते में जमा करा सकती है । ग्राहक खाते में 2000 नोट के रूप में कितनी राशि जमा कर सकते हैं । खाता ना होने पर एक बार में 20 हजार तक बदल सकते हैं । केंद्रीय बैंक ने कहा है कि क्लीन नीट पॉलिसी के तहत यह नोट वापस लिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: चुनावी साल में जनता को लुभाने लगी BJP और Congress, जानिए दोनों पार्टीयों की घोषणओं की लिस्ट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube