India News (इंडिया न्यूज़), Maharana Pratap Jayanti, भोपाल: मधयप्रदेश की सत्ताधारी सरकार चुनावों को मद्देनजर रखते हुए लगातार हर वर्ग को साधने में लगी हुई है। जिसके चलते भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए कोई नई घोषण का ऐलान कर रही है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज ने आज प्रदेश की राजधानी भोपाल में महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजपूतों के लिए एक और बड़ा ऐलान कर दिया है।
महाराणा प्रताप की जयंती पर सिएम ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि भोपाल में महाराणा प्रताप लोक का निर्माण किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इसके पहले सीएम शिवराज ओरक्षा में राम राजा लोक बनाने का ऐलान कर चुके हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में हर पार्टी की तरफ से किए गए ऐलानों के लेकर सियासी मायने निकाले जाते है। जिसके चलते इस ऐलान का भी सियासी मतलब निकल रहा है। इसके जरिए सीएम शिवराज राजपूतों वोटों को साधने की कोशिश में हैं। क्योंकि इस वर्ग का प्रदेश में अच्छा खासा वोट बैंक है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में दिल दहला देने वाली घटना! पति, सास और देवर ने महिला के ‘प्राइवेट पार्ट’ को गर्म लोहे की राड से दागा