India News (इंडिया न्यूज़), MP NEWS: विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रहीं है. मुख्यमंत्री ने महिला मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए लाडली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन के दूसरा राउंड में रजिस्ट्रेशन को लेकर घोषणा कर दिया है। उन्होंने बताया है कि रजिस्ट्रेशन के लिए दुबारा पोर्टल खोला जाएगा। तब वो सारी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने पहले राउंड में नहीं भर पायी थीं।
इस योजना के तहत केवल महिलाएं पात्र मानी गई हैं। इस योजना के अंतर्गत केवल वो महिलाएँ आती हैं जिनकी उम्र 23स वर्ष से अधिक हो और शादी हो चुकी हो। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन महिलाओं की शादी हाल में हुई हो उन्हें इस योजना का फायदा मिल सके इसलिए जल्द रजिस्ट्रेशन का पोर्टल ओपन किया जाएगा।
साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि इस योजना की पहली राशि जून के 10 तारीख तक खातें में डाल दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना की पात्र बहनों के द्वारा भेजे गए पत्रों पर धन्यवाद ज्ञापन भी किया है।
Also Read: नोट बदलने के लिए लंबी कतार में लगे हैं लोग