होम / Kuno National Park: चीतों को नहीं भा रही कूनों नेशनल पार्क की आबोहवा, दो शावकों की गई जान

Kuno National Park: चीतों को नहीं भा रही कूनों नेशनल पार्क की आबोहवा, दो शावकों की गई जान

• LAST UPDATED : May 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनों नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री एक बार फिर से चीतों को बसाने की कोशिश में लगें हैं। उन्होंने इसके लिए प्रोजेक्ट चिता के माध्यम से देश में दक्षिण अफ्रिका और नामिबिया से चीतों की दो खेप भारत ला चुकें हैं। इन चीतों को अब तक मध्यप्रदेश के कूनों नेशनल पार्क में रखा जा रहा है। लेकिन आए दिन चीतों को लेकर बुरी ख़बर आ रही है। लाए गए चीतों मे से अबतक कुल तीन चीत की जान चली गई है। साथ ही साथ भारत में जन्म लिए शावकों में से एक शावक की मौत पहले हो चुकी थी। वहीं आज दो शावकों की मौत की ख़बर सामने आ रही है।