India News (इंडिया न्यूज़), Rewa: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में लंबे समय के बाद भारी मात्रा में नशीली कफ़ सिरप जप्त की गई है ।पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक शातिर बदमाश इरशाद शामिल है। पुलिस इस मामले की जांच में लगी है।
सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लाडली लक्ष्मी पथ रोड होकर एक अल्टो कार में नशीली कफ सिरप की खेप रीवा पहुंचने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त अल्टो कार को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जिसके चालक अनुराग त्रिपाठी निवासी बईसा और कार सवार इरशाद खान निवासी अमहिया गिरफ्त में आ गए।
पुलिस ने कार की तलाशी किया तो 18 पेटी नशीली कफ़ सिरप बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर दिया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत या कार्यवाही की गई है।
Also Read: मुस्लिम क्षेत्रों में मुसलमानों ने RSS और बजरंग दल के खिलाफ बाटीं पर्ची