होम / चुनाव से पहले एमपी की इन 6 पार्टियों कोल चुनाव आयोग ने लिस्ट से हटाया! जानें पार्टियों के नाम

चुनाव से पहले एमपी की इन 6 पार्टियों कोल चुनाव आयोग ने लिस्ट से हटाया! जानें पार्टियों के नाम

• LAST UPDATED : May 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),EC Action before MP Assembly Election 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके मद्देनजर रखते हुए राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। मध्य प्रदेश में पंजीकृत मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियां है। जिनमें प्रदेश की 6 पार्टियां ऐसी है। चुनाव आयोग में अमान्य करार कर दिया है।

आयोग ने इन 6 रजिस्टर्ड अमानरूता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों को सूची से हटा दिया है।

इन पार्टियों के आयोग की सूची में गलत पता दर्ज थे

बताया जा रहा है कि इन राजनीतिक पार्टियों का आयोग की सूची में गलत पता दर्ज थे। साथ ही,  काफी लंबे समय से ये सभी राजनीतिक पार्टियां निष्क्रिय थी। चुनाव आयोग के अनुसार, ऐसी राजनीतिक पार्टियां जो निर्वाचन आयोग में पंजीकृत तो होती हैं,।लेकिन उनकी पार्टियों की गतिविधियां शून्य होती हैं। ऐसी निष्क्रिय पार्टियों को निश्चित समय के बाद सूची से हटाकर निष्क्रिय घोषित कर दिया जाता है।

 पार्टियां की लिस्ट-

1. भारत अष्टजन पार्टी, इंद्रपुरी

2. भारतीय गणतंत्र पार्टी बागमुगालिया भोपाल

2. महाकौशल विकास पार्टी, जबलपुर

3. राष्ट्रीय इंदिरा पार्टी मुरैना

4. राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी प्रगतिशील, ग्वालियर

5. सत्यविजय पार्टी, इंदौर

चुनाव आयोग ने तेज की तैयारियां

इधर, चुनावों को देखते हुए आयोग भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।

  • 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे
  • 31 अगस्त तक प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर 2023 तक किया जाएगा
  •  4  अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा
  • 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के पात्र होंगे