होम / गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का सवाल- दिल्ली हत्याकांड पर क्यों नहीं बोल रहे टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले?

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का सवाल- दिल्ली हत्याकांड पर क्यों नहीं बोल रहे टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले?

• LAST UPDATED : May 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Murder News: कल दिल्ली में एक युवती की निर्मम हत्या के मामले ने पूरे देश में सनसनी मचा दी। जिससे इस मामले की चर्चा मध्य प्रदेश तक पहुंच गई। जिसके चलते इस मामले की चर्चा मध्यप्रदेश तक पहुंची। जिस पर एपमी के गृहमंत्री नरोत्तम मिक्षा की प्रतिक्रिया सामने आई है।

गृहमंत्री नरोत्त्म मिक्षा ने इस मामले में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान की निंदा की थी। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से भी सवाल किए है। 

नरोत्तम मिक्षा ने ओवैसी से किए सवाल

नरोत्त्म मिश्रा ने कहा कि ओवैसी से पूछना चाहता हूं- यह लव है या जिहाद है। 35 टुकड़े कर दिए गए। लव था या जिहाद था। एक भी टुकड़े-टुकड़े गैंग वाला इस घटना पर नहीं बोला। कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा- लड़की हूं लड़ सकती हूं, एक शब्द नही बोला। अमेरिका चले गए एक शब्द नहीं कहा।

कांग्रेस से किए सवाल

इसके बाद एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से सवाल करते हुए गृह मंत्री ने कहा- दिग्विजय ने चूड़ी वाले पर ट्वीट किया लेकिन इस पर कुछ नही कहा। नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा- इतनी नृशंशता से लड़की की हत्या कर दी गई राहुल गांधी, प्रियंका गांधी किसी का कोई बयान नहीं आया।

घटना को लेकर लोगों में आक्रोष

बता दें उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक युवक ने 16 वर्षीय एक लड़की की 20 से अधिक बार चाकू से वार कर और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. इस दौरान, पास से गुजरे राहगीरों ने आरोपी को रोकने की कोई कोशिश नहीं की। हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों में काफी रोष है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय आरोपी साहिल को सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया। बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि साहिल बुलंदशहर जनपद के पहासू थाना क्षेत्र के अटरेना गांव में अपनी बुआ के यहां आया था, जहां से उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतक गवाह के बीच ‘प्रेम संबंध’ थे, लेकिन शनिवार को उनका झगड़ा हुआ था. लड़की रविवार की शाम अपने दोस्त की बेटी के जन्मदिन की पार्टी के लिए खरीदारी करने गई थी, तभी घनी आबादी वाले इलाके में आरोपियों ने उसे रोका और उस पर हमला कर दिया।

Also Read: MP Poltices: रुठों को मनाएगी बीजेपी, कोर ग्रुप की बैठक में लिए कई बड़े फैसले

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube