India News (इंडिया न्यूज़), Shivraj Cabinet Big Decisions, भोपाल: आज मंगलवार को सीएम शिवराज की कैबिनेट मीटिंग हुई। जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई और साथ ही कुछ अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस मीटिंग में कलाकारों को मिलने वाली राशि दमोह मेडिकल कॉलेज, नर्मदा घाटी, जंगली जानवरों से होने वाली जनहानि पर अनुग्रह राशि जैसे तमाम प्रस्ताव शामिल थे।
कैबिनेट मीटिंग में लिए गए बड़े फैसले
- बढ़ाई गई अनुग्रह राशि- मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों से होने वाली मौतों पर अनुग्रह राशि को 4 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया है।
- कलाकारों को मिलने वाली राशि बढ़ाई गई- मध्यप्रदेश के साहित्यकारों और कलाकारों की वित्तीय सहायता की राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। लेखकों और कलाकारों को अब एक लाख रुपये तक की मदद मिलेगी। वहीं यदि कलाकारों की मृत्यु गंभीर बीमारी या दुर्घटना के कारण हो जाती है। तो कलाकार कल्याण कोष में संशोधन कर मध्यप्रदेश कलाकार कल्याण निधि नियमावली, 2023 जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
- दमोह में मेडिकल कॉलेज को कैबिनेट मंजूरी- कैबिनेट ने दमोह जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यहां 266.78 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज बनेगा। इस कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी।
- नर्मदा घाटी के विकास प्रस्ताव को मंजूरी- मंत्रिपरिषद ने नर्मदा घाटी परियोजना में 6474 अस्थाई पदों को स्थायी करने का भी निर्णय लिया है।
- स्टार्ट अप नीति में संशोधन- कैबिनेट ने बैठक में स्टार्टअप पॉलिसी में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य में स्टार्ट-अप नीति के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति के उद्यमियों को भी महिलाओं के समान सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
- बैठक में लिए गए अन्य फैसले- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट बैठक में इन निर्णयों के अलावा मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के जीर्णोद्धार एवं संशोधन के लिये 85.35 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है।
Also Read: MP Poltices: रुठों को मनाएगी बीजेपी, कोर ग्रुप की बैठक में लिए कई बड़े फैसले
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube