India News (इंडिया न्यूज़), MP News, इंदौर: मध्यप्रदेश में भोपाल के अशोका गार्डन से हैरतांगेज मामला सामने आ रहा है। जहां एक महिला मोटापे से परेशान हो गई। मोटापा कम करने के चक्कर में उसने इंदौर के बंगाली कॉलोनी चौराहे स्थित अर्पित नर्सिंग होम में आयी थी। दिव्या शर्मा अपने मोटापे को कम करने के लिए अस्पताल में एडमिट हुई। लेकिन अस्पताल की गलती से 1 घंटे में ही दिव्या की मौत हो गई।
बता दें कि दिव्या शर्मा की मौत के बाद उसके परिवारजन कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचे। डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया। साथ ही एक टीम गठित कर उक्त मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दिव्या शर्मा के मामा ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर में 1 घंटे के अंदर दिव्या शर्मा की मौत हो गई थी। अर्पित नर्सिंग होम ने उनके जमा पैसे सारे वापस किए। साथ ही उन्हें एंबुलेंस में तुरंत घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई। साथ ही यह भी कहा गया कि जो भी पैसे की जरूरत है, आप हमसे कहें, हम आपकी मदद करने को तैयार हैं। अब सवाल यह है कि अगर उन्होंने कोई गलती नहीं की तो इस तरह की मदद करने के लिए क्यों तैयार होते।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर अपर कलेक्टर राजेश राठौड़ ने बताया कि सीएचएमओ को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिये गये हैं। जिसकी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: कांग्रेस का विधानसभा के लिए प्लान, जानें किन बिंदुओं पर लड़ेगी चुनाव