India News (इंडिया न्यूज़), MP Elections 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस अब सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड खेल रही है। जिसके चलते कांग्रेस बीजेपी को अब धर्म के मोर्चे से उसे चुनौती देने की योजना बना रही है। जिस कड़ी में कांग्रेस मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड का पाठ करने जा रही है।
कांग्रेस की धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋचा गोस्वामी ने बताया कि प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्रों में 108 सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। साथ ही बड़े शहरों औऱ कस्बों में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। कई विधानसभा क्षेत्रों में इसके अलावा शिवपुराण और रुद्राभिषेक का आयोजन भी किया जा रहा है। हर हफ्ते मंगलवार और शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। जिसमें मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि से लेकर विधानसभा सीट के दावेदार भी शामिल होंगे।
बता दें कि पीसीसी चीफ कमलनाथ का कहना है कि वह सबसे बड़े हनुमान भक्त हैं। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा में बजरंगबली की विशाल प्रतिमा भी स्थापित की है। कमलनाथ की बजरंगबली की पूजा अर्चना करते हुए तस्वीरें भी सामने आती है। उन्हें मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व का चेहरा भी माना जाता है।