India News (इंडिया न्यूज़), ganga jamuna school damoh controversy, दमोह मुख्यमंत्री के तीखे तेवर और सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद। दमोह के गंगा जमुना स्कूल प्रबंधन ने ड्रेस से स्कार्फ और हिजाब हटा दिया है। साथ ही लब पे आती है दुआ जैसे गाने नहीं गाए जाएंगे। अब सुबह की प्रार्थना में केवल राष्ट्रगान जन गण मन होगा। कलेक्टर दमोह ने कहा कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश पर स्कूल मामले में गठित कमेटी द्वारा जांच जारी रहेगी कि यह सब किन परिस्थितियों में हुआ।
दरअसल दमोह के स्कूल के गंगा जमुना का एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एमपी बोर्ड टॉपर छात्राओं की लिस्ट है। इस टॉपर्स में हिंदू नाम वाली बच्चियों को हिजाब पहनाया हुआ है। जिसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखनो को मिल रहा है। लेकिन इस मामले में बच्चियों के परिवार ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। वहीं वायरल पोस्टर की जांच के बाद जिला कलेक्टर के ऑफिशियल ट्वीटर पर जानकारी दी है कि वायरल पोस्टर मामला निराधार है और जांच में कोई दोषी नही पाया गया है।