होम / भोपाल का नाम बदलने को लेकर प्रदेश में सियासत तेज! गीतकार मनोज मुंतशिर ने उठाई नाम बदलने की मांग

भोपाल का नाम बदलने को लेकर प्रदेश में सियासत तेज! गीतकार मनोज मुंतशिर ने उठाई नाम बदलने की मांग

• LAST UPDATED : June 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Manoj Muntashir demand bhopal name change, भोपाल: आज 1 जून को मध्यप्रदेश के भोपाल में गौरव दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कवि मनोज मुंतशिर ने बातों-बातों में भोपाल का नाम बदलने की मांग कर दी है। इसके बाद प्रदेश में भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल करने की मांग को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक ओर BJP जहां मनोज मुंतशिर की मांग का सपोर्ट कर रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने उन्हें घेर लिया है।

भोपाल की नाम बदलने की मांग

गौरव दिवस कार्यक्रम में कवि मनोज मुंतशिर ने कहा था- मध्य प्रदेश में शिव का राज है, भोपाल का नाम अब बदलकर भोजपाल नहीं होगा तो कब होगा।

समर्थ में उतरी BJP

बता दें कि कवि मनोज की इस मांग पर बीजेपी समर्थन में उतर आई है। बीजेरी के प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- जब कांग्रेस की सरकार थी। तब मैंने ही भोपाल का नाम भोजपाल करने की मांग की थी और यह होना चाहिए।  

कांग्रेस ने कवि मुंतशिर को घेरा

कवि मनोज मुंतशिर की इस मांग को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पी सी शर्मा का कहा कि आदिवासियों पर महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का आलम है मनोज मुंतशिर गायक है, लेखक हैं तो इस पर भी लिखें। किसी पार्टी के प्रवक्ता न बनें। कल को तो वो कहने लगेंगे कि मेरा भी नाम बदलकर भोजपाल कर दिया जाए।

Also Read: 5 बार से हार रही इन 66 सीटों पर जीत के लिए कांग्रेस की खास रणनीति! क्या कांग्रेस ‘प्लान-66’ से भेद पाएगी बीजेपी का.

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube