India News (इंडिया न्यूज़), MP State Holiday: मध्यप्रदेश के अंदर सत्ताधारी सरकार हर वर्ग, हर जाति, और आम आदमी को लुभाने की कोशिश कर रही है। इसी के साथ प्रदेश सरकार आम आदमी के साथ-साथ अब महापुरूषों का ध्यान भी रखा जाता है। इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश में महापुरुषों के जन्मदिवस के मौके पर भी अवकाशों की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब तक आठ महापुरुषों के नाम पर अवकाश की घोषणा कर दी है। एक दिन पहले ही भोपाल के गौरव दिवस के मौके पर सीएम चौहान ने भोपाल में अवकाश की घोषणा कर दी है।
चुनावी साल में महापुरुषों के जन्म दिवस पर अवकाश घोषित करने का सिलसिला शुरू हो गया है। महापुरुषों के जन्मदिवस पर भोपाल को छोड़कर राज्य भर में शासकीय कर्मचारियों को सात अवकाश मिलेंगे, जबकि शासकीय कर्मचारियों को आठ अवकाश मिलेंगे। सरकारी कर्मचारियों को इन छुट्टियों से तो राहत मिलेगी, लेकिन आम आदमी का सरकारी काम अटक जाएगा।
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card: जल्दी- जल्दी इस महिने पूरा कर लें आधार कार्ड से जुड़े ये काम, वरना बढ़ जाएगी मुश्किलें