India News (इंडिया न्यूज़), ganga jamuna school damoh controversy, दमोह: मध्यप्रदेश का हिजाब मामले में रोजाना कोई ना कोई नया खुलासा हो रहा है। प्राचार्य सहित दो शिक्षिकाओं के धर्मांतरण के खुलासे के बाद स्कूल की बच्चियों का बड़ा बयान सामने आया है। छात्राओं की मानें तो उन्हें स्कूल में हिजाब न पहनने और ऊर्दू न बोलने पर पीटा जाता था।
पीड़ित छात्रा ने कैमरे के सामने बताया कि स्कूल प्रबंधन टीचर्स उसे जबरन हिजाब लगाने पर जोर देते थे। इतना ही नहीं उर्दू बोलने और इस्लामिक तौर तरीकों को अपनाने मजबूर किया जाता रहा है।
दरअसल दमोह के स्कूल के गंगा जमुना का एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एमपी बोर्ड टॉपर छात्राओं की लिस्ट है। इस टॉपर्स में हिंदू नाम वाली बच्चियों को हिजाब पहनाया हुआ है। जिसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखनो को मिल रहा है। लेकिन इस मामले में बच्चियों के परिवार ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। वहीं वायरल पोस्टर की जांच के बाद जिला कलेक्टर के ऑफिशियल ट्वीटर पर जानकारी दी है कि वायरल पोस्टर मामला निराधार है और जांच में कोई दोषी नही पाया गया है।
ये भी पढ़ें: दमोह हिजाब मामले में सीएम शिवराज के सख्त तेवर, कलेक्टर को दिए निर्देश,ड्रेस से हटाया स्कार्फ