India News (इंडिया न्यूज़), srishti sehore borewell, सीहोर: कल एमपी के जिले सीहोर के ग्राम बडी मुंगावली में ढाई साल की सृष्टि कुशवाहा बोरवेल में गिर गई थी। जिसका रेस्कयू किया जा रहा था। लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं अब खबर आ रही है कि कन्वेंशनल मेथर्ड से बच्ची को निकालने का प्रयास भी विफल हो गया है।
सीहोर प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि बच्ची का सिर्फ फ्रॉक ही हुक में फंस सका, बच्ची अभी भी बाहर नहीं आ सकी। अब आर्मी अपने मेकेनिज़्म से सृष्टि को निकालने की हर संभव कोशिश कर रही है। वहीं अभी पैरलल डिगिंग का काम जारी है।
सृष्टि खिसककर बोरवेल में 100 फीट नीचे पहुंच गई थी। अब निकालने की कोशिश के चलते बच्ची अब 150 फीट नीचे पहुंच गई है। दरअसल कपड़े फटने के कारण हुक से सृष्टिल छूट गई और 150 फीट निचे गिर गई।
बता दें की बोरवेल के पास एंबुलेंस सहित पांच से अधिक बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचे हैं। जिनसे पाइप की मदद से बोरवेल में लगातार ऑक्सीजन सप्लाइ की जा रही है। जिससे सृष्टि को सांस लेने में दिक्कत ना हो।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के सिहोर में ढाई साल की मासूम बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी