होम / दिग्विजय सिंह को आई सिंधिया की याद, कैलाश विजयवर्गीय पर किया पलटवार, जानें पूरा मामला

दिग्विजय सिंह को आई सिंधिया की याद, कैलाश विजयवर्गीय पर किया पलटवार, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : June 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Politics, भोपाल: दिग्विजय सिंह कांग्रेस को चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया की याद सता रही है। साथ ही उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के उन्हें कमलनाथ को और बुढ़ऊ कहने पर चुनौती देते हुए कहा कि कैलाश विजवर्गीय मेरे साथ चल कर देख ले तो पता चल जाएगा कि कौन जवान है?

दिग्विजय सिंह इंदौर के दौर पर

जानकारी के लिए बता दें कि दिग्विजय सिंह 2 दिन के लिए इंदौर के दौरे पर थे। उस दौरान दिग्विजय सिंह ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की साथ ही उन्होंने सिंधिया के कांग्रेस छोड़ा पर दुख जताया और कहा कि सिंधिया को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है। उनसे मेरा पारिवारिक संबंध था। उनका कांग्रेस से जाने पर मुझे बहुत धक्का लगा था। वहीं उन्होंने चुनाव में टिकट वितरण पर भी जवाब दिया कि सर्वे अभी जारी है। कांग्रेस एकजुट है। 2 से ढाई महीने पहले कांग्रेस टिकट घोषित कर देगी।

विजयवर्गीय पर किया पलटवार

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार करते हुए कहा की विजयवर्गीय मेरे साथ चल कर दिखाएं कौन भगवान है कौन बुला लो पता चल जाएगा। दरआसल कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ दिनों पहले एक ब्यान दिया था। जिसमें उन्हें दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को बुजुर्ग बताया था।

बजरंग दल है पाकिस्तानी एजेंट – दिग्गी

दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल पर बड़ा बयान देते हुए उन्हें पाकिस्तानी एजेंट करार कर दिया और कहा कि बजरंग दल अफीम और गांजा बेचने वालों का समूह है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम कभी जय श्रीराम नहीं बोलते हम जय सियाराम बोलते हैं।

ये भी पढ़ें: srishti sehore borewell: बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम, 25 फीट से खिसककर 110 फीट नीचे पहुंची!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube