India News (इंडिया न्यूज़), Sehore Borewell Rescue Update, सीहोर: कल एमपी के जिले सीहोर के ग्राम बडी मुंगावली में ढाई साल की सृष्टि कुशवाहा बोरवेल में गिर गई थी। जिसका रेस्कयू 40 घंटे से किया जा रहा था। लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं अब खबर आ रही है कि बच्ची को निकावने के लिए गुजरात से आयी रोबोटिक टीम सिहोर पहुंच चुकी है। बता दें कि कुछ ही देर में आपरेशन शुरू हो जाएगा। अबतक जानकारी मिली है कि बोरबेलल में मिट्टी वाले पानी के कारण रेस्कयू में दिक्कत आ रही है। दरअसल बच्ची अब 100 फीट नीचे पानी में पहुंच गई है।
वहीं आपको बता दें कि एक्सपर्ट महेश अहीर का दावा है कि मदी वाटर में सेंसर के ज़रिए बच्ची को ट्रेस किया जाएगा। एक्सपर्ट महेश अहीर ने हाल ही में जामनगर में बोरबेल में फसें एक बच्चे को बाहर निकाला था। अभी इस ऑपरेशन को सेना ने सम्भाला हुआ है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के सिहोर में ढाई साल की मासूम बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी