होम / MP में बजरंगबली पर सियासत! किसी ने कहा हम हनुमान भक्त, तो कोई बोला हनुमान जी थे ‘आदिवासी’

MP में बजरंगबली पर सियासत! किसी ने कहा हम हनुमान भक्त, तो कोई बोला हनुमान जी थे ‘आदिवासी’

• LAST UPDATED : June 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Hanumanji in MP Politics, भोपाल: मध्यप्रदेश की राजनीति में आजतकल भगवान हनुमान जी काफी चर्चाओं में है। प्रदेश की दोनों शक्तिशाली पार्टीयां लगातार बजरंगबली पर अपने बयान दे रही है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने हनुमानजी को लेकर एक बयान दिया जिससे सियासी बवाल मचा हुए है। साथ ही सिंघार का समर्थन करने के लिए कांग्रेस भी मैदान में उतर आई है।

क्या कहा कांग्रेस विधायक ने

उमंग सिंघार ने एक कार्यक्रम के दौरान राम-राम से अपनी बात शुरू की। कांग्रेस विधायक ने कहा है कि भगवान श्री राम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे। कहानीकारों ने उन्हें वानर बता दिया है। भगवान श्री हनुमान भी आदिवासी हैं। हम बिरसा मुंडा के वशंज हैं, हम टंट्या

बीजेपी ने किया विरोध

सिंघार के बयान के सामने आने के बाद बीजेपी ने इसका विरोध किया। बीजेपी के प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेयी ने कहा कि कांग्रेसी बताएं क्या ये हनुमान जी को भगवान नहीं मानते? ये हनुमानजी को हिंदुओं के पूज्य नहीं मानते? ये हनुमानजी का अपमान करते हैं। यह कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री हैं जिन पर कभी बलात्कार और यौन शोषण के आरोप था ? क्या भगवान हनुमान के लिए यही कांग्रेस के विचार हैं।

कांग्रेस ने किया समर्थन

बीजेपी के प्रतिक्रिया देने के बाद कांग्रेस सिंघार के इस बयान का समर्थन देने मैदान में उतरी। कांग्रेस ने कहा जिस तरह भगवान राम ने वनवासियों की मदद से लंका पर चढ़ाई की थी। ठीक उसी तरह कमलनाथजी भी शिवराज सरकार को हराकर सत्ता में वापसी करेंगे। इस दौरान हर वनवासी कांग्रेस के साथ रहेगा।

कमलनाथ हैं हनुमान भक्त?

गौरतलब है कि एमपी में चुनवों से पहले सियासी पारा काफी गर्म है। जिसके चलते प्रदेश की राजनीति में हनुमान जी को लेकर कई बयान सामने आ रहे है। इसी बीच पीसीसी चिफ कमलनाथ भी खुद को हनुमान भक्त बता चुके है। वहीं इस बार कमलनाथ कि कांग्रेस की ओर से बजरंगबली को लेकर कई आयोजन किए जा रहे है। लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि  सिंघार का हनुमान जी पर दिया यह बयान थमता है, या तुल पकड़ता है।  

ये भी पढ़ें: Ladli Bahna Yojana: खुशखबरी! आज आ रही लाडली बहना योजना की पहली किस्त

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube