होम / दमोह हिजाब मामले पर शिवराज सरकार के तेवर सख्त! एमपी के स्कूलों में होगी नई ड्रेस पॉलिसी

दमोह हिजाब मामले पर शिवराज सरकार के तेवर सख्त! एमपी के स्कूलों में होगी नई ड्रेस पॉलिसी

• LAST UPDATED : June 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), ganga jamuna school damoh controversy, दमोह:
मध्य प्रदेश के दमोह में छात्राओं के यूनिफॉर्म से जुड़ा विवाद लगातार तूल पकड़ रहा है। जिसके चलते शिवराज सरकार पूरे प्रदेश में नई ड्रेस पॉलिसी को लेकर प्लान बनाने लगी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्कूलों को धर्मांतरण में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी और वर्दी को लेकर एसे नियम लागू नहीं किया जाएगा। जो भारतीय संस्कृति के खिलाफ हो।

नई शिक्षा नीति के अनुसार ड्रेस पॉलिसी

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शिक्षा विभाग को नोटशीट लिखी है। जिसमें उन्होंने स्कूलों के लिए नई शिक्षा नीति के अनुसार ड्रेस पॉलिसी बनाने के लिए कहा है। इसमें कहा गया है कि स्कूलों में छात्रों की ड्रेस नई शिक्षा नीति के अकॉर्डिंग लागू हो इसी लेकर जरूरी नियम कायदे बनाए जाए।

क्या है दमोह हिजाब केस?

बता दें मध्य प्रदेश के दमोह में स्थित गंगा जमना स्कूल कुछ समय पहले एक विवाद सामने आया था। जिसमें बच्चों के धर्मांतरण की बात सामने आई थी। जब इस बात की जांच की जाने लगी। तह जांच-पड़ताल में धर्मांतरण के साथ ही कई खुलासे हुए। यहां हिंदू लड़कियों को ‘हिजाब’ पहनानेल जाने का मामला सामने आया। सीएम ने एक्शन लिया और स्कूल की मान्यता रद्द करने के निर्देश दिए।

कहां से शुरू हुआ मामला

दरअसल दमोह के स्कूल के गंगा जमुना का एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा था। जिसमें एमपी बोर्ड टॉपर छात्राओं की लिस्ट थी। इस टॉपर्स में हिंदू नाम वाली बच्चियों को हिजाब पहनाया हुआ था। जिसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। लेकिन इस मामले में बच्चियों के परिवार ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी।

ये भी पढ़ें: Ladli Bahna Yojana: खुशखबरी! आज आ रही लाडली बहना योजना की पहली किस्त

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube