होम / चुरहट सीट पर अजय-शरदेंदु को चुनौती देने BJP के इस पूर्व गोविंद मिश्रा के बेटे की हुई एंट्री

चुरहट सीट पर अजय-शरदेंदु को चुनौती देने BJP के इस पूर्व गोविंद मिश्रा के बेटे की हुई एंट्री

• LAST UPDATED : June 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election Churhat Assembly Seat, भोपाल: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक ही है। इस चुनाव आम आदमी पार्टी भी पूरे दम-खम से लड़ने के मूंड में है। जिसके चलते चुरहट विधानसभी क्षेत्र में आप ने अपने चुनाव प्रचार की जबरदस्त शुरूआत की है।

इसी कड़ी में अनेंद्र मिश्रा राजन, जिन्होंने हाल ही में आप आदमी पार्टी ज्वाईन की हैं और क्षेत्र में जनसंपर्क में सक्रिय रूप से शामिल हैं। अनेंद्र मिश्रा ने क्षेत्र में अपना शक्ति प्रदर्शन किया है। बता दें कि आप के मध्य प्रदेश के सह-प्रभारी दिनेश चड्ढा की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे चुरहट में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों नेताओं की रातों की नींद उड़ गई।

कौन हैं अनेंद्र मिश्रा राजन?


अनेंद्र मिश्रा राजन कुछ दिन पहले ही आप में शामिल हुए थे।  वह पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा के पुत्र हैं। गोविंद मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के कट्टर विरोधी के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। 2009 में, वे बीजेपी के टिकट पर कांग्रेस नेता इंद्रजीत कुमार को हराकर संसद सदस्य चुने गए थे। साथ ही कांग्रेस के चिंतामणि तिवारी को हराकर मिश्रा भी विधायक बने थे

चुरहट में सभा को संबोधित करते हुए, मध्यप्रदेश के सहप्रभारी दिनेश चड्ढा ने भाजपा और कांग्रेस नेताओं की आलोचना करते हुए उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने घोषणा की कि आप मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। साथ ही कहा कि चुरहट विधानसभा में राजन मिश्रा की स्थिति बहुत ही ज्यादा मजबूत है। इसी के साथ ही चड्ढा ने लोगों से आप नेता अरविंद केजरीवाल की विचारधारा को अपनाने को कहा, साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश को दिल्ली और पंजाब की तरह भ्रष्टाचार मुक्त राज्य में बदलने का वादा किया।

ये भी पढ़ें: MP में बजरंगबली पर सियासत! किसी ने कहा हम हनुमान भक्त, तो कोई बोला हनुमान जी थे ‘आदिवासी’

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube