India News (इंडिया न्यूज़), CM Shivraj’s big announcement, भोपाल: एमपी में अपनी कई मांगों को लेकर नाराज चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को CM शिवराज ने आज खुश कर दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की वेतन वृद्धि और रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ी घोषण की है। इसके अलावा हेल्थ बीमा और लाडली बहना योजना को लेकर भी उन्होंने कई बड़े एलान किए है।
CM शिवराज सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 3000 रुपए बढ़ा दिया है। इसके अलावा उन्हें रिटार्यरमेंट लेने पर भी राशि दी जाएगी। CM शिवराज ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं रिटायरमेंट के बाद सवा लाख रुपए एक मुश्त दिए जाएंगे। इसके अलावा पदोन्नति को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 फीसदी का भी एलान किया गया है।
CM शिवराज ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए इसके इलावा एक और बड़ा एलान किया है कि सभी का पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा भी कराया जाएगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं को लाडली बहना योजना का भी लाभ मिलेगा। यानी सबको लाडली बहना योजना के तहत एक-एक हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: MP में उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, 2877 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल