India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update, भोपाल: मध्यप्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है। जिसके चलते मानसून से पहले प्रदेश में गर्मियां बढ़ने लगी है। लेकिन कुछ इलाकों में लोकल सिस्टम के कारण बारिश भी हो रही है। एमपी मौसम विभाग के अनुसार मौसम अगल कुछ दिनों तक ऐसा बने रहने की आशंका है।
प्रदेश में बढ़ती ग्रमी के चलते स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है।पहले विभाग ने 19 जून तक छुट्टियों के आदेश जारी किए थे। जिसे अब संशोधित कर 20 जून कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं। जो प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों पर लागू होंगे।
इन दिनों मौसम का कहर जारी है। जिसके चलते तेजी से ग्रमी शुरू हो रही है। कई बार बारिश होने लगती है। जिसके चलते जरूरी है कि आप शरद गरम से बचे और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। अगर तेज धूप है तो कोशिश करें की बाहर न निकलना पड़े और अगर कोई जरूरी काम है तो फेस कवर कर के ही जांए।
ये भी पढ़ें: MP में उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका!